आपने अगर वर्डप्रेस प्लेटफॉर्म के माध्यम से एक नया ब्लॉग बनाया है ऐसे में WordPress Install Karne Ke Baad Important Settings. यह सवाल आपके मन में जरूर होगा, क्योंकि वर्डप्रेस को इंस्टॉल करने के बाद में कुछ महत्वपूर्ण सेटिंग्स करने की जरूरत होती है |
सिर्फ वर्डप्रेस को इंस्टॉल करने से ही अपना काम पूरा नहीं हो जाता उसके बाद में भी वर्डप्रेस में काफी सेटिंग्स में बदलाव करने होते हैं तब जाकर सही तरीके से ब्लॉग बन पाता है और हम यहां पर उन सभी WordPress Install Karne Ke Baad Important Settings के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे |
एक बात अच्छी तरीके से पता होना चाहिए कि Default WordPress Installation पूरी तरीके SEO Friendly नहीं होता है इसका मतलब यह है कि अगर वर्डप्रेस को इंस्टॉल करने के बाद में कुछ SEO Friendly बदलाव नहीं किए ऐसे मे आपकी वेबसाइट कभी भी रैंक नहीं हो पाएगी |
अक्सर नई ब्लॉगर को इसके बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं होती है उसकी वजह से काफी ज्यादा लोग गलती करते हैं ऐसी गलती आप ना करें इसके लिए हमारी यह पोस्ट जरूर ध्यान से पढ़ नहीं चाहिए |
जिससे समझने में मदद मिलेगी की वर्डप्रेस इंस्टॉल करने के बाद कौन सी महत्वपूर्ण सेटिंग है जिन्हें चेंज करने की जरूरत है जैसे कि आपने जो वर्डप्रेस प्लेटफार्म के माध्यम से ब्लॉग बनाया है वह सर्च इंजन में रैंक हो सके |
जहां पर हमारी इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िए और हम उनसे भी सेटिंग्स के बारे में बिल्कुल आसान तरीके से बताएंगे जिससे कि समझने में आपको बिल्कुल भी समस्या नहीं होगी और काफी अच्छी तरीके से आप अपने ब्लॉग या फिर वेबसाइट को SEO Friendly बना सकते हैं |
वर्डप्रेस बैकअप प्लगइन 2022 | फ्री प्लगिन्स
ब्लॉग पर ट्रैफिक को कैसे बढ़ाएं?
WordPress Install Karne Ke Baad Important Settings
यहां पर हम उन सभी वर्डप्रेस की सेटिंग के बारे में बात करने वाले हैं जो कि वर्डप्रेस को इनस्टॉल करने के तुरंत बाद में करने की जरूरत है जैसे कि आगे चलकर किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो, जहां पर नीचे एक एक करके उन सभी सेटिंग को बिल्कुल विस्तार से साझा करने जा रहे हैं |
SSL CERTIFICATE INSTALL
वर्डप्रेस को इंस्टॉल करने के तुरंत बाद में SSL CERTIFICATE INSTALL करने की जरूरत है वेबसाइट की सुरक्षा पर सबसे पहले ध्यान देना है क्योंकि SSL CERTIFICATE के माध्यम से इंटरनेट पर अपनी वेबसाइट को सुरक्षित रखने में काफी मदद मिलेगी |
सिर्फ सुरक्षा के नजरिए से यह काफी ज्यादा जोड़ी नहीं है इसके अलावा रैंकिंग के नजरिए से भी काफी ज्यादा उपयोगी है क्योंकि गूगल SSL CERTIFICATE INSTALL को एक रैंकिंग फैक्टर मांगता है इसका मतलब यह है कि अगर आप की वेबसाइट पर SSL CERTIFICATE को इंस्टॉल नहीं किया है ऐसे में गूगल वेबसाइट को कभी भी रैंक नहीं करेगा |
जहां पर SSL CERTIFICATE किसी भी साइट को HTTP से HTTPS में कन्वर्ट करने में मदद करता है वही गूगल सर्च इंजन और दूसरे सभी सर्च इंजन किसी भी वेबसाइट और पेज को लाइक करते HTTPS को सबसे पहले रैंक करते हैं |
DEFAULT POST, PAGE और COMMENT को डिलीट करें
जब भी किसी भी वेबसाइट में वर्डप्रेस को इंस्टॉल करते हैं उस वक्त DEFAULT POST, PAGE और COMMENT देखने को मिलते हैं जो कि कुछ भी हमारे काम के नहीं होते है ऐसे में सबसे पहले इन सभी को डिलीट करने की जरूरत है |
इसके लिए WordPress Dashboard को ओपन करने की जरूरत है और वहां से आप आसानी से पोस्ट, पेज और कमेंट को डिलीट कर सकते हैं क्योंकि यह सिर्फ वर्डप्रेस की तरफ से एक का डेमो की तरह दिए जाते हैं जिनका इस्तेमाल कभी भी नहीं करना चाहिए |
यहां पर भी यह भी ध्यान रखना है कि इन सभी को एक बार ही डिलीट करने की जरूरत होगी, लेकिन फिर कभी आप वर्डप्रेस को डिलीट करके फिर से इंस्टॉल करते हैं ऐसे में फिर से डिलीट करना होगा |
WORDPRESS PERMALINKS CHANGE
यह गलती काफी ज्यादा नई ब्लॉगर के द्वारा की जाती है जहां पर वह बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखते हैं कि उन्हें अपनी वेबसाइट के अंदर सबसे पहले WORDPRESS PERMALINKS CHANGE करने की जरूरत है |
इसे चेंज करने के लिए आपको वर्डप्रेस डैशबोर्ड को ओपन करना होगा और वहां पर सेटिंग्स के विकल्प पर क्लिक करना है सेटिंग्स में पर्मलिंक्स का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर देना है |
फिर कुल मिलाकर 5 PERMALINKS STRUCTURE देखने को मिलेंगे, जहां पर पहले से जो डिफॉल्ट PERMALINKS STRUCTURE होता है वह बिल्कुल भी SEO Friendly नहीं होता है और उसका इस्तेमाल भी कभी नहीं करना है |
इसके अलावा सामने जो पांच विकल्पों होते हैं उसमें से Post Name Permalink को सेलेक्ट कर देना है क्योंकि यह पूरी तरीके से Search Engine Friendly है वही गूगल और दूसरे सभी सर्च इंजन इसी का इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं |
SEO PLUGIN INSTALL
वर्डप्रेस वेबसाइट में SEO करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी SEO PLUGIN को इंस्टॉल करने की जरूरत होती है और यहां पर हम बात करेंगे दो सबसे ज्यादा लोकप्रिय वर्डप्रेस की SEO PLUGIN के बारे में,
जहां पर सबसे पहले YOAST SEO PLUGIN है इसके माध्यम से अपनी वेबसाइट की काफी हद तक अच्छी SEO कर सकते हैं जहां पर इसके दो वर्जन उपलब्ध है पहला वर्जन आपको बिल्कुल मुफ्त मिलेगा जिसने कि आपको थोड़ी सी SEO फीचर्स देखने को मिलेंगे |
लेकिन अगर आप अपनी वेबसाइट का संपूर्ण SEO करना चाहते हैं उसके लिए YOAST SEO की PREMIUM VERSION को खरीदने की जरूरत होगी जो कि कम से कम भारतीय रुपीस में 4 हजार रुपे के आसपास है यहां पर यह भी ध्यान रखना है कि इसकी कीमत हमेशा बदलती रहती है और कई बार डिस्काउंट भी देखने को मिलते हैं |
वहीं दूसरी SEO PLUGIN हमारी इस सूची में RANK MATH SEO PLUGIN है अगर आप YOAST SEO PLUGIN का उपयोग करना नहीं चाहते हैं या फिर इसका इंटरफ़ेस समझ में नहीं आता है ऐसे में RANK MATH एक अच्छा विकल्प हो सकता है |
अब तक इस प्लगइन को 20 लाख से अधिक वेबसाइट में इंस्टॉल कर रखा है और यह संख्या काफी तेजी से बढ़ती जा रही है इसमें आपको व सभी फीचर्स मिल जाएंगे जिसके माध्यम से आप अपनी वेबसाइट की SEO को बेहतर कर सकते |
इन दोनों SEO PLUGIN में कुछ काफी बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे, जैसे कि Content Analysis, Meta Keywords And Description, XML Sitemaps, Social features |
ADMIN PASSWORD OR USENAME CHANGE
जब भी पहले बाहर वर्डप्रेस को इंस्टॉल करते हैं उसके बारे में वेबसाइट के अंदर कोई भी बदलाव या फिर कंटेंट लिखने के लिए डैशबोर्ड को ओपन करना होता है उसके लिए यूजर नेम और पासवर्ड की जरूरत होती है |
जो कि वर्डप्रेस को इंस्टॉल करते वक्त दिए जाते हैं ADMIN और PASS इस नाम से हमें मिलते हैं जो कि काफी ज्यादा साधारण है और इसके माध्यम से कोई भी आपकी वेबसाइट को हैक कर सकता है |
क्योंकि हर किसी को यह यूजरनेम और पासवर्ड कैसे पता होते हैं ऐसे में जब भी वर्डप्रेस को इंस्टॉल करते हैं ऐसे में सबसे पहले यूजरनेम और पासवर्ड को बदलने की जरूरत है जिससे कि कोई भी आपकी अनुमति के बिना वेबसाइट के डैशबोर्ड को ओपन ना कर सके |
वही हो सके तो LOGIN URL को भी बदलने की जरूरत है क्योंकि Default लॉगइन यूआरएल wp-admin होता है जिसके बारे में हर किसी को पता है और कोई भी इस प्रकार से आपकी वेबसाइट के Login Page को ओपन कर सकता है |
ऐसे में अगर आप किसी को भी अपने लॉगइन पेज को ओपन नहीं करने देना चाहते हैं उसके लिए इसे आसानी से बदल भी सकते हैं इसके लिए सिर्फ आपको एक वेबसाइट में Login Url Change Plugin को इंस्टॉल करने की जरूरत है |
IMPORTANT PAGE CREATE करें
किसी भी वेबसाइट को बनाना ही काफी नहीं होता है कि कोई भी अगर आप की वेबसाइट पर इंटरनेट के माध्यम से आता है और ऐसे में उसे पता होना चाहिए कि आपकी वेबसाइट किससे संबंधित है और कौन उसका मालिक है |
यह सब जानकारियों के लिए पेज को बनाने की जरूरत होगी, जैसे कि Contact Us, Privacy Policy, Term And Condition, About Us इन सभी पेजों को बनाकर आपको अपने बारे में और इस वेबसाइट से संबंधित संपूर्ण जानकारी विस्तार से दी प्रदान करनी है |
जिससे कि कोई भी आपकी वेबसाइट पर आता है तो वह इन पेज के माध्यम से आपके बारे में अच्छी तरीके से जानकारी प्राप्त कर पाएंगे, वही कोई भी आपसे संपर्क करना चाहता है तब भी वह कांटेक्ट पेज के माध्यम से कर सकता है |
इसके अलावा यह सभी पेज SEO के लिए काफी महत्वपूर्ण है गूगल और सभी सर्च इंजन वेबसाइट को रैंक करने से पहले यह सभी जरूर देखते हैं कि उस वेबसाइट पर कौन-कौन से पेज को बनाया गया है इसके साथ ही गूगल ऐडसेंस का उपयोग लेने के लिए भी काफी ज्यादा जरूरी है |
घर बैठे पैसे कैसे कमाए? (5 तरीके)
ऑनलाइन पैसा कमाने वाली वेबसाइट? हिंदी में जानिए
निष्कर्ष
अगर हमारी इस पोस्ट को अंतिम तक पढ़ लिया है ऐसे में जरूर WordPress Install Karne Ke Baad Important Settings. के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी जहां पर हमने जितने भी सेटिंग के बारे में बताया है उनको जरूर वर्डप्रेस को इंस्टॉल करने के बाद में करने की जरूरत है |
वही हम यह भी बता दें कि इसी प्रकार की और भी वर्डप्रेस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों को प्राप्त करना चाहते हैं या इस पोस्ट से संबंधित किसी प्रकार के सवाल है तब आप हमें नीचे कमेंट के जरिए बता सकते हैं |
[…] […]
[…] […]
[…] […]