HomeTechnologyजिओ में डाटा लोन कैसे लें? Jio Data Loan |

जिओ में डाटा लोन कैसे लें? Jio Data Loan |

आज हम यहां पर JIO से संबंधित जानकारी देने वाले हैं जहां पर हम सभी जानते हैं कि जियो भारत की सबसे ज्यादा लोकप्रिय और सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है जो कि रिलायंस इंडस्ट्री के अधीन काम करती है |

ऐसे में 40 करोड़ से अधिक भारतीय जिओ की सिम का इस्तेमाल करते हैं और अगर हमारी यह पोस्ट पढ़ रहे हैं ऐसे में काफी ज्यादा संभावना है कि आप भी जिओ की सिम का उपयोग करते होंगे, तब हमारी यह पोस्ट काफी उपयोगी होगी |

हम इस पोस्ट के जरिए Jio Me Data Loan Kaise Le इस विषय के ऊपर रख संपूर्ण जानकारी देने की कोशिश करेंगे क्योंकि हर कोई इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए टेलीकॉम कम्युनिकेशन सिम का उपयोग करता है |

क्योंकि आज भी हर किसी के पास में इंटरनेट चलाने के लिए वाईफाई की सुविधा उपलब्ध नहीं है सिम के माध्यम से 4G  नेटवर्क देश में सभी जगह पर उपलब्ध है जिससे कि आसानी से इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं |

इस पोस्ट में बात करेंगे कि Jio Me Data Loan Kaise Le जिससे कि अगर इंटरनेट का इस्तेमाल करते समय आपका इंटरनेट समाप्त हो गया है तो आसानी से आप एक जीबी तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं उसके बाद में जब भी आपके पास में पैसे हो उसे फिर से चुका सकते हैं |

यह फीचर्स सिर्फ जिओ की तरफ से ही दिया जाता है बाकी किसी भी और टेलीकॉम कंपनी की तरफ से अभी तक इस  फीचर को नहीं दिया गया है अगर आप भी जिओ में लोन लेना चाहते हैं और जानकारी नहीं है कि किस प्रकार से दिया जाता है तब हमारी इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ने की जरूरत है |

हम यहां पर पूरी जानकारी देंगे कि कैसे और किस एप्लीकेशन पर जाकर 1GB का लोन प्राप्त कर सकते हैं और क्यों पूरी प्रक्रिया होने वाली है और इसके लिए क्या कोई रजिस्ट्रेशन या फिर अकाउंट बनाने की जरूरत होगी और कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ सकती है यह सारी जानकारी नीचे एक एक करके देंगे |

क्रिप्टोकरेंसी से पैसा कैसे कमाए? (4 आसान तरीके)

वर्डप्रेस इंस्टॉल करने के बाद महत्वपूर्ण सेटिंग्स |

वर्डप्रेस बैकअप प्लगइन 2022 | फ्री प्लगिन्स

जिओ में डाटा लोन कैसे लें?

आप अगर जिओ मे डाटा लोन लेना चाहते हैं उसके लिए कुछ जानकारी होनी चाहिए उसके बाद ही आपको जिओ में डाटा का लोन प्राप्त हो पाएगा सबसे पहले तो आपके पास में एक जिओ की सिम होनी चाहिए |

इस बात का भी ध्यान रखना है कि जो भी आपके पास में जिओ की सिम है वह कम से कम 3 महीने पुरानी होने चाहिए, उसी के बाद में आप लोन प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि जियो किसी भी नई उपयोगकर्ताओं को यह फीचर की सुविधा नहीं देता है |

इसके अलावा इस बात का भी ध्यान रखना है कि आपने पहले से अगर कोई लोन लिया हुआ है तो ऐसे में आपको दोबारा नहीं मिल पाएगा हम आगे इस पोस्ट में विस्तार से बताएंगे |

हम इससे पहले कि आपको बताना शुरू करेगी, कौन जिओ डाटा का लोन प्राप्त कर सकता है हम यहां पर पूरी प्रक्रिया ही बताना चाहते हैं कि Jio Me Data Loan Kaise Le, उसके बाद में और आपके सभी सवालों के जवाब देंगे | 

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में MYJIO APP को इंस्टॉल करने की जरूरत है जहां पर आप अगर एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं उसके लिए गूगल प्ले स्टोर पर यह एप्लीकेशन उपलब्ध है और एप्पल का फोन का उपयोग करते हैं उसके लिए एप्पल प्ले स्टोर पर जाकर इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर सकते है |
  • एक बार एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के बाद में अपने जिओ नंबर से अकाउंट बनाने की जरूरत है और वैसे अगर आप काफी लंबे समय से जियो के साथ में जुड़े हुए हैं तब MYJIO APP में पहले से ही अकाउंट बनाया हुआ होगा सिर्फ लॉग इन करने की जरुरत है |
  • वही अकाउंट बनाया हुआ नहीं है तब आप अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से आसानी से एक अकाउंट बना सकते हैं |
  • एक बार अकाउंट बनाने के बाद में जिओ डाटा लोन लेने के लिए इस बात का ध्यान रखना है कि आपके पास में कोई एक्टिव प्लान होना चाहिए, अगर कोई भी एक्टिव प्लान नहीं है ऐसे में जिओ डाटा लोन प्राप्त नहीं कर पाएंगे |
  • एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद में और आपके पास है पहले से कोई एक्टिव प्लान उपलब्ध है तब आपको एप्लीकेशन के लेफ्ट साइड में 3 डॉट देखेंगे, उस पर क्लिक करना है तो उसके बाद आपके सामने काफी सारे ऑप्शन ओपन होंगे |
  • उसमें से एक EMERGENCY DATA LOAN का ऑप्शन भी होगा उस पर क्लिक कर देना है क्लिक करने के बाद में वहां पर सारी जानकारी दी जाएगी, कि किस प्रकार से आपको यह लोन प्राप्त होगा |
  • अगर आप उनको नहीं पढ़ेंगे तो भी चलेगा सिर्फ आपको PROCEED के ऑप्शन पर क्लिक करना है और आगे बढ़ जाना है |
  • उसके बाद में वहां से आप कुल मिलाकर 1 GB का VOUCHER को प्राप्त कर सकते हैं उसे आपको सिर्फ REDEEM करने की जरूरत होगी और इस प्रकार से आपके अकाउंट में 1GB डाटा ऐड कर दिया जाएगा |

ऑनलाइन पैसा कमाने वाली वेबसाइट? हिंदी में जानिए

ऑनलाइन सुरक्षित कैसे रहे? हिंदी मे जानिए |

कितने 1GB VOUCHER मिलेंगे?

हमने अभी तक यह जानकारी दे दी है कि किस प्रकार से माय जियो एप्लीकेशन में जाकर इमरजेंसी डाटा लोन प्राप्त किया जा सकता है लेकिन यहां पर यह बात करते है कि कितने एमरजैंसी डाटा लोन प्राप्त कर सकते हैं |

यहां पर हम बताना चाहते हैं कि कुल मिलाकर 5 VOUCHER को लोन के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं जहां पर हर एक वाउचर 1GB DATA का होगा इस प्रकार से कुल मिलाकर आप 5 VOUCHER के माध्यम से 5GB तक DATA  प्राप्त कर सकते हैं |

एक बार आपने 5 VOUCHER का उपयोग पूरी तरीके से कर ले उसके बाद में और इमरजेंसी डाटा प्राप्त नहीं कर पाएंगे उसके बाद में आप को 5 VOUCHER का पेमेंट करने की जरूरत होगी उसी के बाद में फिर से आप इस फीचर का उपयोग कर पाएंगे |

DATA VOUCHER के पैसे कैसे चुकाए?

यह काफी अच्छा सवाल है और हम से बहुत से लोगों ने इस सवाल को पूछा है इसलिए हम इस पोस्ट के अंदर इस सवाल को भी ऐड कर रहे हैं और एक विस्तार से जानकारी देने की कोशिश करने जा रहे हैं |

जब एक बार आप जिओ माय एप्लीकेशन की तरफ से दिए जाने वाले 5 VOUCHER का उपयोग पूरी तरीके से कर लेते हैं उसके बारे में आपको फिर से उनका पेमेंट करने की जरूरत होती है जैसे कि आप दोबारा उनका इस्तेमाल कर सकें |

उसके लिए आपको फिर से MY JIO APP में जाने की जरूरत है और यहां पर आपको फिर से एमरजैंसी डाटा लोन ऑप्शन पर क्लिक करना है जहां पर आप ने 5 VOUCHER का उपयोग कर लिया है ऐसे में कितना आपको PAY NOW का ऑप्शन देखने को मिलेगा |

जैसे ही एक बार आप PAY NOW की ऑप्शन पर क्लिक करते हैं उसके बाद में आप आसानी से पेमेंट कर सकते हैं जहां पर हम बता दें कि 1 VOUCHER का उपयोग करते हैं जिसमें कि आपको एक जीबी डाटा मिलता है उसके आपको 15 रुपए चुकाने होंगे |

ऐसे में अगर आप सभी 5 VOUCHER का उपयोग कर लेते हैं ऐसे में कुल मिलाकर 75 रुपए चुकाने की जरूरत होगी लेकिन यहां पर ऐसा नहीं है कि अगर आपने 5 VOUCHER का उपयोग किया है तभी उसका पेमेंट कर सकते हैं |

अगर आपने एक या फिर दो VOUCHER का उपयोग किया है और उसका पेमेंट करना चाहते हैं तब भी आप आसानी से कर सकते हैं  इसका पेमेंट करने के लिए इसी प्रकार से पूरी प्रक्रिया को फिर से करने की जरूरत है |

वैसे आप किसी भी प्रकार से चुका सकते हैं जहां पर UPI ID सबसे ज्यादा आसान तरीका होता है इसके अलावा क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड का भी ऑप्शन दिया गया है और अगर आप चाहे तो इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से भी पेमेंट कर सकते हैं |

इमरजेंसी डाटा लोन  के पैसे नहीं चुकाने पर क्या होगा?

यह सरकार भी काफी ज्यादा लोगों की तरफ से पूछा जाता है कि जो एमरजैंसी डाटा लोन लिया है उसके पैसे नहीं चुकाने पर क्या हो सकता है और किस प्रकार से उनका हमारे ऊपर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा |

वैसे हम आपकी जानकारी के लिए बताना चाहते हैं कि अगर आपने 5 VOUCHER के पैसे भी नहीं चुका है तो ऐसे में ज्यादा कुछ नुकसान नहीं होगा सिर्फ आपको फिर से दोबारा कभी भी इमरजेंसी डाटा लोन नहीं मिल पाएगा जब तक कि आप पुराने VOUCHER कि पैसे नहीं देते |

इसलिए अगर आपने 5 VOUCHER का उपयोग कर लिया है और उनका पेमेंट नहीं करते हैं तब आपको दोबारा एमरजैंसी डाटा लोन नहीं मिल सकेगा, इसीलिए जब भी आपके पास में वैसे उपलब्ध हो तब एमरजैंसी डाटा  लोन के पैसे दे देना चाहिए ताकि जब पैसे ना हो उस वक्त हम आसानी से एमरजैंसी डाटा लोन ले सके | 

निष्कर्ष

इस पोस्ट के माध्यम से जिओ में डाटा लोन कैसे लें? (Jio Me Data Loan Kaise Le) के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है जिससे की उम्मीद है कि अगर आप इस फीचर के बारे में नहीं जानते थे तब आसानी से इसका इस्तेमाल हमारी पोस्ट को पढ़ने के बाद में कर सकेंगे | 

Techno Ajit
Techno Ajithttps://technoajit.in
नमस्कार दोस्तों, इस वेबसाइट पर हम आपको नए-नए Technology, Internet, Make Money, Blogging, Reviews, IPL और Latest Trending Topics पर हिन्दी मे जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे| :) #We Techno Ajit Team Support DIGITAL INDIA

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here