HomeBloggingवर्डप्रेस क्या है? वर्डप्रेस फीचर्स 2022 |

वर्डप्रेस क्या है? वर्डप्रेस फीचर्स 2022 |

आप अगर एक नई वेबसाइट बनाने की सोच रहे हैं लेकिन कोडन के बारे में कोई जानकारी नहीं है तब हमारी यह पोस्ट काफी उपयोगी होगी क्योंकि हम यहां पर एक ऐसे प्लेटफार्म के बारे में बात करने वाले हैं जिसके माध्यम से काफी आसानी से किसी भी प्रकार की वेबसाइट को बनाया जा सकता है | 

जहां पर हम WORDPRESS के बारे में बात कर रहे हैं और इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे कि WORDPRESS KYA HAI? और इसी के साथ में FEATURES से संबंधित जानकारियों को साझा करेंगे |

इंटरनेट पर जितने भी वेबसाइट आज के समय में उपलब्ध है उसमें अधिकांश वेबसाइट को वर्डप्रेस प्लेटफार्म के माध्यम से ही बनाया गया है जिससे कि आप जान सकते हैं कि यह कितना बड़ा और लोकप्रिय प्लेटफार्म है |

इसके पीछे काफी वजह है कि वर्डप्रेस प्लेटफार्म का इतना अधिक इस्तेमाल किया जाता है हम उन सभी के बारे में इस पोस्ट में एक-एक करके संपूर्ण जानकारी देने की कोशिश करेंगे इसलिए हमारी पोस्ट को जरूर ध्यान से पढ़िए |

ऐसे लोग हैं जो अपने व्यापार को ऑनलाइन लेकर जाना चाहते हैं लेकिन ऑनलाइन ले जाने के लिए सबसे पहले एक वेबसाइट की जरूरत होती है वेबसाइट को बनाने के लिए अगर आप किसी वेबसाइट डेवलपर के पास में जाते हैं उसे काफी ज्यादा पैसे देने की जरूरत होती है |

शुरुआत में वेबसाइट को बनाने के लिए हजारों रुपए खर्च नहीं करना चाहते हैं और खुद अपने दम पर वेबसाइट को बनाना चाहते हैं उसके लिए वर्डप्रेस प्लेटफार्म सबसे बेहतरीन विकल्प है क्योंकि इसमें वेबसाइट को बनाना काफी ज्यादा आसान है |

क्योंकि वर्डप्रेस के माध्यम से बिना कोडिंग सीखे आसानी से वेबसाइट बनाई जा सकती है और किसी भी फीचर को ऐड करने के लिए भी हर एक प्लगइन उपलब्ध है इसके साथ ही हजारों प्रकार की अलग-अलग थीम्स भी मिल जाएगी |

वर्डप्रेस इंस्टॉल करने के बाद महत्वपूर्ण सेटिंग्स |

वर्डप्रेस बैकअप प्लगइन 2022 | फ्री प्लगिन्स

वर्डप्रेस क्या है?

चलिए जहां पर बात करते हैं कि WORDPRESS KYA HAI? जहां पर हम बता दें कि वर्डप्रेस एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है जिसका मतलब यह है कि कोई भी इसे इस्तेमाल कर सकता है और किसी को भी पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है |

जहां पर वर्डप्रेस सॉफ्टवेयर को सबसे पहले 27 मई 2013 को लांच किया गया था और लगभग आज इस 18 वर्ष  अधिक का समय हो गया है जहां पर शुरुआत में वर्डप्रेस प्लेटफार्म को उपयोग इतना नहीं किया जाता था |

लेकिन पिछले 4 से 5 वर्षों के अंदर वर्डप्रेस के अंदर काफी नए बदलाव किए गए हैं और जिसकी वजह से आज इंटरनेट  पर 10 वेबसाइट में से 7 वेबसाइट इसी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके बनाई गई है |

वर्डप्रेस प्लेटफार्म के माध्यम से किसी भी प्रकार की वेबसाइट को बनाना संभव है जहां पर कम समय में काफी अच्छी वेबसाइट को बनाया जा सकता है क्योंकि अगर आप कोडिंग को करके वेबसाइट बनवाते हैं उसमें कई महीनों का समय लग जाता है |

वहीं दूसरी और वर्डप्रेस प्लेटफार्म का उपयोग करके 1 दिन के अंदर किसी भी प्रकार की वेबसाइट को बनाया जा सकता है सिर्फ आपको अच्छी तरीके से पता होना चाहिए कि वर्डप्रेस का उपयोग किस प्रकार से किया जाता है |

इसके साथ ही WORDPRESS काफी ज्यादा सुरक्षित भी है अगर आप इसके माध्यम से किसी भी प्रकार की वेबसाइट बनाते हैं तो वर्डप्रेस प्लेटफार्म के अंदर काफी सिक्योरिटी से संबंधित फीचर्स भी देखने को मिलते हैं जिससे कि इंटरनेट पर आपकी वेबसाइट पूरी तरीके से सिक्योर रह सके |

ऑनलाइन सुरक्षित कैसे रहे? हिंदी मे जानिए |

Windows 11 Features | How To Install Windows 11 in Hindi

Best WordPress Features List

SIMPLICITY

वेबसाइट को बनाते समय हमेशा इतनी ज्यादा सरल रहती है उतना ही ज्यादा उसका इस्तेमाल करने में आसानी होती है वर्डप्रेस प्लेटफॉर्म को जितना हो सके सरल बनाया गया है जिससे कि आप काफी आसानी से इसका इस्तेमाल कर सके |

जहां पर अगर आप कंटेंट को पब्लिश करना चाहते हैं उसके लिए भी काफी जगह सरल रखा गया है जहां पर कीबोर्ड को सही तरीके से टारगेट कर सकते हैं और मैटर डिस्क्रिप्शन को भी इसी तरीके से ऐड कर सकते हैं |

FLEXIBILITY

वर्डप्रेस प्लेटफॉर्म इतना ज्यादा लोकप्रिय इसलिए होता जा रहा है क्योंकि इसके माध्यम से किसी भी प्रकार की वेबसाइट को बनाना संभव है फिर आप अपने लिए एक साधारण सा ब्लॉग बनाना चाहते हैं या फिर एक ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाना चाहते हैं |

क्योंकि वर्डप्रेस में इतने ज्यादा फीचर्स और PLUGIN का विकल्प देखने को मिल जाता है जिससे किसी भी प्रकार की वेबसाइट को बनाना संभव है वही इस्तेमाल करना काफी आसान है और इंटरनेट पर काफी सारे यूट्यूब वीडियोस भी है |

जिसके माध्यम से अगर वर्डप्रेस के बारे में जानना चाहते हैं कि इसके माध्यम से कैसे वेबसाइट को बनाया जाता है तब आसानी से यूट्यूब पर किसी भी वेबसाइट पर जाकर टुटोरिअल देख सकते हैं और आपको सारी जानकारी आसानी से मिल जाएगी |

PUBLISHING TOOLS

आपने अपनी वेबसाइट के लिए काफी अच्छा कंटेनर लिखा है लेकिन उसे अगर सही तरीके से इंटरनेट पर पब्लिक नहीं किया जाता है तब उस कंटेंट का कोई भी मतलब नहीं निकल पाता |

इसीलिए वर्डप्रेस में अलग से पब्लिशिंग टूल्स मिलता है जिसके माध्यम से कंटेंट को सही तरीके से पब्लिश करने में काफी ज्यादा मदद मिलती है इसके अलावा आप अपनी पोस्ट को शेड्यूल कर सकते हैं कि किस वक्त पोस्ट को पब्लिश करना चाहते हैं |

वही आप अपनी पोस्ट को प्राइवेट कर सकते हैं और उसी के साथ में इमेज को भी अपने कंटेन में ऐड कर सकते हैं और वीडियो को भी आसानी से पोस्ट के अंदर ऐड करने का विकल्प दिया जाता है |

MEDIA MANAGEMENT

किसी भी वेबसाइट में MEDIA FILES काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होती है क्योंकि उसके बिना आप की वेबसाइट इतनी जगह अच्छी भी नहीं लगेगी और जो कंटेंट लिख रहे हैं उसमें अगर इमेज है वीडियो नहीं होंगे तो उसे कोई भी नहीं पड़ेगा |

इसीलिए किसी भी कंटेंट के अंदर दो से तीन इमेज और वीडियो अपलोड आवश्यक करना होता है इसलिए ही वर्डप्रेस प्लेटफार्म में MEDIA MANAGEMENT का फीचर दिया गया है जिससे आसानी से सभी फोटो और इमेज को एक क्लिक में ही अपलोड कर सकते हैं |

क्योंकि अगर आप एक साथ में काफी सारी इमेज को वेबसाइट में अपलोड करना चाहते हैं उसके लिए एक एक अलग से इमेज अपलोड करने की जरूरत नहीं होती है आप इस फीचर के माध्यम से आसानी से एक ही क्लिक में सभी मीडिया को अपलोड कर पाएंगे |

EASY THEME SYSTEM

आप अगर एक अच्छी वेबसाइट बना रहे हैं उसमें THEME काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होती है इसके माध्यम से आसानी से  अपनी जरूरत के हिसाब से सभी FEATURES को ऐड किया जा सकता है |

इसके अलावा THEME के माध्यम से अपनी मनपसंद डिजाइन को भी ऐड करने में मदद मिलती है क्योंकि हर एक THEME कि अपनी कुछ खूबियां होती है वही वर्डप्रेस में यह भी फीचर दिया गया है कि आप THEME में काफी आसानी से कस्टमाइजेशन कर सकते हैं | 

जहां पर अधिकांश THEME पूरी तरीके से मुक्त होती है और उनका इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं लेकिन कुछ ऐसी अच्छी THEME है जिनका इस्तेमाल करने के लिए कुछ पैसे खर्च करने की जरूरत होगी लेकिन शुरुआत में अगर अपनी वेबसाइट बना रहे हैं ऐसे में बिल्कुल मुफ्त थीम भी काफी है |

PLUGINS AVAILABLE

वर्डप्रेस में कुल मिलाकर हजारों प्रकार की PLUGINS उपलब्ध है इनका इस्तेमाल आप आसानी से कर सकते हैं और काफी आसानी से अपनी वेबसाइट में इंस्टॉल भी किया जा सकता है उसके लिए कोई भी अलग से अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं होती है |

सिर्फ आपको अपनी वेबसाइट के डैशबोर्ड को ओपन करना है और उसमें जाकर ADD NEW PLUGIN के विकल्प  पर क्लिक करने की जरूरत है और उसके बाद में आसानी से कोई भी प्लगइन को इंस्टॉल किया जा सकता है |

वैसे तो वर्डप्रेस में जितनी भी प्लगइन उपलब्ध है उन सभी का इस्तेमाल करने के लिए कोई भी पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है क्योंकि सभी को पूरी तरीके से मुक्त रखा गया है लेकिन कुछ ऐसी प्लगइन भी है इनका इस्तेमाल करने के लिए कुछ पैसे खर्च करने की जरूरत होगी लेकिन उसमें आपको काफी ज्यादा फीचर्स भी देखने को मिलेंगे | 

SEO OPTIMIZED

आज के समय में SEO काफी ज्यादा जरूरी है क्योंकि कोई भी वेबसाइट बिना SEO किए वह RANK नहीं हो सकती है इस बात को अच्छी तरीके से समझने की जरूरत है तभी आप अपने वेबसाइट को सर्च इंजन में RANK करवा सकते हैं |


क्योंकि वर्डप्रेस को इसी प्रकार से बनाया गया है कि वह पूरी तरीके से SEO FRIENDLY है जहां पर कोई भी वेबसाइट को बनाते हैं तो वह पूरी तरीके से SEO FRIENDLY होती है और इसी के साथ में MOBILE FRIENDLY भी होती है |

इसके अलावा अगर कोई दूसरा प्लेटफार्म इस्तेमाल करते हैं वेबसाइट को बनाने के लिए तो उसमें काफी कम संभावना होती है कि जो वेबसाइट बनाएंगे, वह SEO FRIENDLY होगी इसके साथ ही वर्डप्रेस में काफी अच्छी SEO PLUGIN  भी मिल जाएंगे |

ताकि जब भी आपको ही कंटेंट लिखेंगे तो उसे SEO का ध्यान रखकर ही दिखेंगे और PLUGIN के माध्यम से ही सही तरीके से उसकी SEO करने में भी काफी मदद मिलेगी, वर्डप्रेस का इस्तेमाल इतना ज्यादा इस्तेमाल इसलिए भी किया जाता है क्योंकि इसमें आसानी से SEO की जा सकती है |

ऑनलाइन पैसा कमाने वाली वेबसाइट? हिंदी में जानिए

घर बैठे पैसे कैसे कमाए? (5 तरीके)

निष्कर्ष 

हमने यहां से WORDPRESS KYA HAI? की जानकारी दी है हमारी यह पोस्ट उन सभी के लिए उपयोगी है जो कि अपनी एक वेबसाइट बनाना चाहते हैं और वर्डप्रेस के बारे में अधिक जानकारियों को प्राप्त करना चाहते हैं |

Techno Ajit
Techno Ajithttps://technoajit.in
नमस्कार दोस्तों, इस वेबसाइट पर हम आपको नए-नए Technology, Internet, Make Money, Blogging, Reviews, IPL और Latest Trending Topics पर हिन्दी मे जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे| :) #We Techno Ajit Team Support DIGITAL INDIA

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here