हर कोई अपने ब्लॉग के जरिए पैसा कमाना चाहता है लेकिन हर कोई इसमें सफल नहीं हो पाता, क्योंकि इंटरनेट पर लाखों की संख्या में ब्लॉग है और उन पर काफी ज्यादा कंटेंट हर दिन पब्लिश किया जाता है |
ऐसे में हर एक ब्लॉगगेर के लिए यह काफी जरूरी है कि उसे पता होना चाहिए कि ब्लॉग पर ट्रैफिक को कैसे बढ़ाएं?(Blog Traffic Kaise Badhaye?) जिससे कि वह अपने ब्लॉग के माध्यम से कुछ पैसे कमाने शुरू कर सके,
एक बात अच्छी तरीके से हम सभी जानते हैं कि जब तक हमारे वेबसाइट या फिर ब्लॉग पर कोई भी ट्रांसफर किया विजिटर नहीं आते हैं ऐसे में हम बिल्कुल भी पैसे अपने ब्लॉग के माध्यम से कमा नहीं सकते |
उसके लिए आपको जानना होगा कि अपने ब्लॉग को कैसे रैंक करवाए? (How To Rank Blog Hindi) जिससे कि हर महीने अच्छी कमाई आप भी करना शुरू कर सके और अगर आप ऐसा करना चाहते हैं उसके लिए हमारी इस पोस्ट को जरूर ध्यान से पढ़ना चाहिए |
जहां पर हम बिल्कुल विस्तार से उन सभी महत्वपूर्ण पहलुओं के ऊपर बात करेंगे जिससे कि अपनी Blog Ranking Badhane में मदद मिलेगी, इसके साथ ही अपने ब्लॉग को और बेहतर बनाने के लिए प्रतिदिन काम करने की जरूरत होती है |
अक्सर काफी नए ब्लॉगर ऐसी कुछ गलतियां कर लेते हैं जिसकी वजह से उनका ब्लॉक कभी रैंक नहीं हो पाता है इसलिए आपको यह पता होना चाहिए कि कौन सी गलतियों को नहीं करना है जिससे कि जल्दी से जल्दी आप ब्लॉग को रैंक करवा सके |
जहां पर हम इस पोस्ट के जरिए Blog Traffic Kaise Badhaye? से संबंधित हर एक जानकारी देंगे और उन सभी विकल्पों और तरीकों के बारे में विस्तार से और सरल शब्दों में इस पोस्ट के जरिए जानकारी देने की कोशिश करने जा रहे हैं |
ऑनलाइन पैसा कमाने वाली वेबसाइट? हिंदी में जानिए
घर बैठे पैसे कैसे कमाए? (5 तरीके)
ब्लॉग पर ट्रैफिक को कैसे बढ़ाएं?
GOOD CONTENT
आप अपने ब्लॉग को अच्छी तरीके से सभी सर्च इंजन में रैंक करवाना चाहते हैं उसके लिए अपने कंटेंट को काफी ज्यादा अच्छा लिखने की जरूरत है क्योंकि हमने अक्सर देखा है कि जो नए ब्लॉगर होते हैं |
नए ब्लॉगर को इतनी जानकारी नहीं होती है कि अच्छा कंटेंट लिखने से वेबसाइट पर कितना अच्छा प्रभाव पड़ता है उसकी वजह से वह पैसे कॉपी करके अपनी वेबसाइट पर कंटेंट को प्रवेश कर देते हैं |
जिससे कि उनका ब्लॉग कभी भी लाइक नहीं हो पाता क्योंकि जब तक आप यूनिक कंटेंट को लिखना शुरू नहीं करते तब तक गूगल और दूसरे सर्च इंजन कभी भी वेबसाइट को रैंक नहीं होने देंगे |
इसी कारणवश आपको सबसे पहले अपने कंटेंट पर काम करने की जरूरत है जहां पर अगर आपको पता नहीं है कि किस प्रकार से एक अच्छा कंटेंट लिखा जाता है ऐसे में इंटरनेट पर उपलब्ध दूसरे सेट को ओपन करके उनके कंटेन को देख सकते हैं और उसके बाद में उससे बेहतर लिखने की कोशिश कर सकते हैं |
UPDATE DAILY
जब भी आप अपने ब्लॉग पर काम करते हैं ऐसे में प्रतिदिन काम करने की जरूरत है जैसे कि अगर आप 3 दिन में अपने ब्लॉग पर कंटेंट पब्लिश करते हैं तो आपको यही करते रहना है जहां पर 3 दिन के अंतराल में नायक कंटेंट को अपने ब्लॉग में पब्लिश करना है |
जिससे गूगल और बाकी सभी सर्च इंजन को यह मालूम चल सकेगा कि आपका ब्लॉग एक्टिव है और उसे रैंक किया जा सकता है क्योंकि अक्सर हम देखते हैं कि शुरुआत में एक-दो महीने कंटिन्यू उस पर डालते हैं |
उसके बाद में उस ब्लॉग में कंटेंट को पब्लिश नहीं करते ऐसे में गूगल को लगता है कि ब्लॉग पूरी तरीके से विनती है ऐसे में उसे रैंकिंग से हटा देता है इसलिए आपको ऐसी गलती कभी नहीं करनी है और एक निश्चित समय तय कर के अपने ब्लॉग में कंटेंट को को पब्लिश करना है |
USE SEO PLUGIN
अगर आपको SEO के बारे में कोई अधिक जानकारी नहीं है जहां पर ON PAGE SEO के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तब आपको जरूर SEO PLUGIN को वेबसाइट में इंस्टॉल करने की जरूरत है |
क्योंकि SEO PLUGIN के माध्यम से आप अपनी वेबसाइट का पूरी तरीके से ON PAGE SEO कर सकते हैं और उसके लिए कोई भी अलग से आपको तकलीफ नहीं होने वाली है जहां पर अगर आपने अपनी वेबसाइट को WORDPRESS प्लेटफॉर्म के माध्यम से बनाया है |
ऐसे में 2 SEO PLUGIN उपलब्ध है जिनका इस्तेमाल वर्डप्रेस वेबसाइट के अंदर कर सकते हैं जहां पर पहली YOAST SEO PLUGIN है और दूसरी RANK MATH PLUGIN इन दोनों को आप बिल्कुल मुफ्त में इंस्टॉल कर सकते हैं |
इन के माध्यम से काफी आसानी से ON PAGE SEO की जा सकती है इन दोनों PLUGIN का उपयोग करना काफी ज्यादा आसान है लेकिन अगर इन PLUGIN के अंदर ज्यादा फीचर्स की जरूरत है ऐसे में आपको इनका पेड़ वर्जन खरीदने की जरूरत होगी |
लेकिन अगर आप शुरुआत ज्यादा पैसा खर्च करना नहीं चाहते हैं ऐसे में इनका फ्री वर्जन भी काफी अच्छी तरीके से कार्य करेगा और अपनी वेबसाइट का पूरी तरीके से ON PAGE SEO कर सकते हैं |
BACKLINKS
अगर हम OFF PAGE SEO की बात करते हैं ऐसे में BACKLINK सबसे पहले सूची में शामिल है किसी भी वेबसाइट को रैंक करवाने के लिए बैकलिंक काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है गूगल और दूसरे सर्च इंजन वेबसाइट पर कितने बैकलिंक है यह जरूर रैंक करते समय ध्यान रखते हैं |
क्योंकि बैकलिंक इस प्रकार से आपके वेबसाइट पर कितना अच्छा कहां लिखा हुआ है उस पर निर्भर करता है क्योंकि जितना अच्छा आप अपनी वेबसाइट पर कंटेंट लिखेंगे उतने ही ज्यादा लोग आपकी वेबसाइट पर बैकलिंक बनाएंगे |
ऐसे में अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को जल्दी से जल्दी रैंक करवाना चाहते हैं उसके लिए बैकलिंक बनाना शुरु कर सकते हैं और इसे बनाने का सबसे आसान और सटीक तरीका होता है कि आप गेस्ट पोस्ट करना शुरू करें |
गेस्ट पोस्ट सबसे आसान तरीका है बैकलिंक को बनाने का क्योंकि इसके अलावा भी और भी काफी सारे विकल्प है जिससे कि आप अपनी वेबसाइट के लिए बैकलिंक को बना सकते हैं लेकिन उसमें काफी वक्त लगता है |
वहीं इसके विपरीत गेस्ट पोस्ट को हर कोई कर सकता है और वह अपनी वेबसाइट के लिए एक अच्छा बैकलिंक को बना सकता है सिर्फ आपको सबसे पहले अपने विषय से संबंधित वेबसाइट को सेलेक्ट करना है और उसमें आप गेस्ट पोस्ट करना शुरू कर सकते हैं |
घर बैठे पैसे कैसे कमाए? (5 तरीके)
Windows 11 Features | How To Install Windows 11 in Hindi
INTERNAL LINK
वैसे यह काफी जगह साधारण सा लगेगा लेकिन अब INTERNAL LINKING काफी ज्यादा जरूरी होती है इससे गूगल को आपकी वेबसाइट के अंदर कितना कंटेन और कौन से पेज बने हुए हैं उसके बारे में जानने में मदद मिलती है |
इसलिए जब भी आप कोई कंटेंट लिखते हैं उसमें इंटरनल लिंक जरूर देना चाहिए जैसे कि दो फायदे होते हैं पहला यह कि गूगल और दूसरे सभी सर्च इंजन को काफी ज्यादा मदद मिलती है वही कोई अगर आप की वेबसाइट पर विजिट आता है |
ऐसे में वह इंटरनल लिंक के माध्यम से एक पोस्ट से दूसरी पोस्ट पर चला जा सकता है जिससे आपके कुल मिलाकर पेज भी ज्यादा मिलेंगे काफी ज्यादा उपयोगी तरीका माना जाता है और जो आपको भी इसका इस्तेमाल करना चाहिए |
MOBILE FRIENDLY
किसी भी वेबसाइट को इंटरनेट पर RANK होने के लिए मोबाइल फ्रेंडली होना काफी ज्यादा जरूरी है क्योंकि अधिकांश लोग अपने मोबाइल फोन के माध्यम से ही इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं |
ऐसे में अगर आप जो वेबसाइट या ब्लॉग बना रहे हैं जब वह MOBILE FRIENDLY नहीं होगा, ऐसे में आपका ब्लॉक उसके मोबाइल में ओपन नहीं हो पाएगा, जो कि काफी अच्छी बात नहीं है और गूगल भी मोबाइल फ्रेंडली वेबसाइट को रैंक करता है |
अगर आप वर्डप्रेस जैसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते हैं तब आपको ज्यादा मोबाइल फ्रेंडली वेबसाइट बनाने से संबंधित दिक्कत नहीं होगी क्योंकि इस प्रकार के वेबसाइट बनाने वाले प्लेटफार्म पहले से ही आपकी वेबसाइट को मोबाइल फ्रेंडली बना कर देते हैं |
SSL CERTIFICATION
अभी तक हमने SEO से संबंधित काफी जानकारी दी है लेकिन इंटरनेट पर एक और बात का सबसे ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत है कि आपकी वेबसाइट की सिक्योरिटी कितनी ज्यादा बेहतर है |
क्योंकि इंटरनेट पर वेब साइट के HACK होने की संभावना कई गुना होती है ऐसे में जब भी वेबसाइट को बनाते हैं सबसे पहले सिक्योरिटी को दिमाग में रखने की जरूरत होती है क्योंकि अगर वेबसाइट किसी के द्वारा HACK कर ली जाए तो आप अपनी वेबसाइट को पूरी तरीके से खो सकते हैं |
इसीलिए SSL CERTIFICATION को अपनी रफ्तार में लगाना काफी ज्यादा जरूरी होता है और अक्सर लोग भी उसी वेबसाइट को ओपन करते हैं जिस पर SSL CERTIFICATION लगा हुआ होता है इसके होने से हम जान सकते हैं कि वह वेबसाइट इंटरनेट पर सुरक्षित है या फिर नहीं है |
आप इसे काफी आसानी से और बिल्कुल मुफ्त में अपनी वेबसाइट पर इंस्टॉल करवा सकते हैं जहां पर जिस भी कंपनी से आप अपनी वेबसाइट के लिए होस्टिंग खरीद रहे वहां से आप इसे बिल्कुल मुफ्त इंस्टॉल करवा सकते हैं SSL CERTIFICATION इसलिए भी काफी ज्यादा अनिवार्य है क्योंकि गूगल बिना SSL CERTIFICATION वाली वेबसाइट को कभी RANK नहीं करता है |
निष्कर्ष
इस पोस्ट के जरिए हमने ब्लॉग पर ट्रैफिक को कैसे बढ़ाएं?(Blog Traffic Kaise Badhaye?) के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की है जहां पर हमने जो भी तरीके बता है उनका अगर इस्तेमाल आपसे तरीके से करते हैं ऐसे में कुछ ही महीनों में अपनी वेबसाइट को रैंक करवा सकते हैं |