HomeBloggingवर्डप्रेस बैकअप प्लगइन 2022 | फ्री प्लगिन्स

वर्डप्रेस बैकअप प्लगइन 2022 | फ्री प्लगिन्स

आपने अगर अपनी वेबसाइट को वर्डप्रेस प्लेटफार्म के माध्यम से बनाया है ऐसे में एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है वर्डप्रेस काफी ज्यादा लोकप्रिय है और इसकी वजह से ही इसके सभी फीचर्स के लिए आसानी से प्लगइन उपलब्ध है ऐसे में हम इस पोस्ट में वर्डप्रेस बैकअप प्लगइन 2022 (Best Backup Plugin For WordPress) 

क्योंकि हर कोई अपनी वेबसाइट में काफी ज्यादा कार्य करता है और ऐसे में वेबसाइट का सारा डाटा अगर डिलीट हो जाए और आपके पास में कोई बैकअप ना हो, तब काफी बड़ी समस्या हो सकती है आप अपनी वेबसाइट को पूरी तरीके से गवाह सकते हैं |

ऐसी परिस्थिति आपके साथ में ना हो और अगर कोई गलती से आपकी वेबसाइट का डाटा डिलीट कर देता है या फिर हैक हो जाती है ऐसी मुश्किल परिस्थिति में आप आसानी से अपने बैकअप डाटा के माध्यम से अपनी वेबसाइट को फिर से ऑनलाइन ले जा सकते हैं | 

लेकिन अगर आपके पास बैकअप डाटा ही नहीं हो, तब करना बिल्कुल भी संभव नहीं होता है इसलिए हम वर्डप्रेस बैकअप प्लगइन 2022 के बारे में बात कर रहे हैं जिससे कि अगर बैकअप लेने की जरूरत हो तब आप आसानी से ले पाएंगे | 

इस पोस्ट में हम आपको सिर्फ Best Backup Plugin For WordPress 2022 से संबंधित जानकारी नहीं देंगे, इसके अलावा यह भी बताएंगे, कि कैसे इन प्लगइन के माध्यम से बैकअप लेने की जरूरत है और बैकअप लेते समय किन बातों का ध्यान रखना है | 

वहीं पर वर्डप्रेस के प्लेटफार्म पर लाखों की संख्या में प्लगइन उपलब्ध है ऐसे में बिल्कुल सही प्लगइन का उपयोग करना काफी ज्यादा आवश्यक हो जाता है जिससे कि बैकअप लेने में किसी प्रकार की समस्या ना हो | 

इसलिए हम नीचे Best Backup Plugin For WordPress के बारे में बताने वाले हैं और हम जितने भी नीचे  बैकअप प्लगइन के बारे में जानकारी देंगे, उनमें से किसी का भी इस्तेमाल बिल्कुल निश्चिंत होकर कर सकते हैं | 

ब्लॉग पर ट्रैफिक को कैसे बढ़ाएं?

ब्रेकअप प्लगइन की जरूरत क्यों?

वेबसाइट के लिए बैकअप प्लगइन की जरूरत इसलिए है क्योंकि इंटरनेट सबसे ज्यादा असुरक्षित जगह है जहां पर एक छोटी सी गलती से आप अपनी पूरी वेबसाइट को हमेशा के लिए गवाह सकते हैं | 

इंटरनेट पर हमेशा हैकर्स का ग्रुप इस फिराक में रहता है कि आपकी तरफ से कोई गलती की जाए और ऐसे में वह आपकी वेबसाइट पर पूरी तरीके से अपना नियंत्रित कर ले जहां पर वह cyber-attack के माध्यम से आसानी से आपकी वेबसाइट पर नियंत्रण प्राप्त कर सकते हैं | 

इन सब से बचने के लिए ही बैकअप प्लगइन की जरूरत पड़ती है क्योंकि आप नहीं जानते कि आप की वेबसाइट पर कब कोई हैक कर ले जहां पर Malware, Phishing अटैक होने की संभावना काफी ज्यादा रहती है | 

जिससे कि Malware,Phishing अटैक हो जाए ऐसे में आपका सारा डाटा हैकर्स के पास में चला जाता है इसीलिए आपके पास में एक बैकअप जरूर होना चाहिए जिससे कि आप अपनी वेबसाइट को फिर से इंटरनेट पर ऑनलाइन करने में सक्षम रहे | 

घर बैठे पैसे कैसे कमाए? (5 तरीके)

ऑनलाइन पैसा कमाने वाली वेबसाइट? हिंदी में जानिए

Best Backup Plugin For WordPress

चलिए यहां पर हम Best Backup Plugin For WordPress 2022 के बारे में बात करने वाले हैं हम यहां पर उनसे भी लेटेस्ट वर्डप्रेस की बैकअप प्लगइन के बारे में विस्तार से बताएंगे जो कि 2022 में अपनी वेबसाइट में इंस्टॉल कर सकते हैं | 

वैसे काफी सारी वर्डप्रेस की प्लगइन उपलब्ध है लेकिन हम यहां पर सबसे अच्छी रेटिंग वाली प्लगइन के बारे में बताएंगे जैसे कि आप भी उनका इस्तेमाल अपनी तरफ से एक में कर सके | 

UPDRAFTPLUS 

अपनी वेबसाइट के लिए अगर एक अच्छी बैकअप प्लगइन की तलाश कर रहे हैं ऐसे में UPDRAFTPLUS एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि यहां वर्डप्रेस की सबसे ज्यादा लोकप्रिय प्लगइन है | 

लगभग इस प्लगइन को 20 लाख से अधिक वेबसाइट में इंस्टॉल किया गया है क्योंकि इसमें आप को सबसे अलग  फीचर्स देखने को मिलेगा, जहां पर आप अपने संपूर्ण वेबसाइट का बैकअप को अपने कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते हैं |

इसके अलावा प्लगइन के माध्यम से बैकअप को शेड्यूल भी कर सकते हैं जिससे कि आपको मेन्यूली हर बार वेबसाइट को ओपन करके लेने की जरूरत नहीं होगी और इसके अलावा ON-DEMAND BACKUP का ऑप्शन भी दिया गया है |

वही आप इसमें बैकअप को अपलोड करने के काफी अलग-अलग ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे, जैसे कि आप अपनी वेबसाइट का पूरा बैकअप को GOOGLE DRIVE, DROPBOX, RACKSPACE प्रकार के और क्लाउड सर्विस के अंदर बैकअप को अपलोड कर सकते हैं |

VAULTPRESS

इस प्लगइन को वर्डप्रेस के सह संस्थापक Matt Mullenweg के द्वारा डेवलप किया गया है जहां पर VAULTPRESS PLUGIN अपने सबसे बेहतरीन फीचर्स के लिए काफी ज्यादा लोकप्रिय है |

इसके माध्यम से REAL TIME BACKUP लिया जा सकता है खास करके अगर वेबसाइट पर काफी ज्यादा कंटेनर हर घंटे अपलोड किया जा रहा है तब आपको REAL TIME BACKUP लेने की काफी ज्यादा आवश्यकता है |

उसके लिए यह प्लगइन एक अच्छा विकल्प हो सकता है इसके अलावा ऑटोमेटिक बैकअप लेने का भी ऑप्शन दिया गया है और आप अपने ब्रेकअप को आसानी से क्लाउड सर्विस में अपलोड कर सकते हैं जिससे कि वह पूरी तरीके से सुरक्षित रहें |

VAULTPRESS PLUGIN पूरी तरीके से मुक्त है लेकिन अगर इसमें ज्यादा फीचर्स की जरूरत है ऐसे में इस का PAID VERSION भी खरीद सकते हैं जिसमें कि आपको काफी एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे |

BACKUPBUDDY

यह प्लगइन वर्डप्रेस के कुछ प्रीमियम प्लगइन में से एक है इस प्लगइन को अपनी वेबसाइट में इंस्टॉल करना चाहते हैं इसके लिए आपको थोड़े पैसे खर्च करने की जरूरत होगी | 

लेकिन जितने भी पैसे प्लगइन को खरीदने में खर्च करने जा रहे हैं वह पूरी तरीके से आपके काफी ज्यादा काम आएंगे क्योंकि इस प्लगइन के माध्यम से आप हर दिन बैकअप ले सकते हैं इसके अलावा हफ्ते के हिसाब से बैकअप लिया जा सकता है और महीनों के हिसाब से भी बैकअप ले सकते हैं | 

इसके अलावा आप बैकअप को पूरी तरीके से शेड्यूल कर सकते हैं कि कितने समय पर बैकअप देने की जरूरत है और एक खास बात यह कि प्लगइन में यह फीचर दिया गया है कि आप अपनी वेबसाइट के अंदर कौन-कौन से कंटेंट का  बैकअप लेना चाहते हैं | 

क्योंकि पूरी वेबसाइट का बैकअप काफी ज्यादा साइज में बड़ा हो जाता है और अगर आप की वेबसाइट पर काफी कंटेंट है ऐसे में हर एक बैकअप की साइज GB तक हो सकती है ऐसे में आपका क्लाउड सर्विस का स्टोरेज जल्दी पूरा भर सकता है | 

इसलिए आप अपनी जरूरत के कंटेंट का ही आसानी से बैकअप ले सकते हैं जिससे कि बैकअप की फाइल साइज भी  काफी कम रहेगी और आसानी से अपलोड करने में भी मदद मिलेगी | 

BACKWPUP

BACKWPUP PLUGIN पूरी तरीके से मुक्त है इसे आप आसानी से अपनी वर्डप्रेस की वेबसाइट में इंस्टॉल करके वेबसाइट का पूरा बैकअप ले सकते हैं जहां पर उस बैकअप को दूसरी सभी PLUGIN की तरह क्लाउड सर्विस में भी अपलोड कर सकते हैं |

यह प्लगइन उनके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण और उपयोगी होगी जो कि वर्डप्रेस प्लेटफार्म का इस्तेमाल करना सीख रहे हैं क्योंकि इस प्लगइन को काफी ज्यादा सिंपल बनाया गया है और ना ही इसमें आपको ज्यादा एडवांस फीचर्स मिलेंगे | 

जिससे इस प्लगइन का इस्तेमाल करना काफी ज्यादा आसान है और हर कोई इसके माध्यम से वर्डप्रेस की वेबसाइट का बैकअप ले सकता है जहां पर जब इस प्लगइन को वेबसाइट में इंस्टॉल करेंगे | 

ऐसे में आपको अच्छी तरीके से पता चल जाएगा कि इसे इस्तेमाल करना काफी आसान है क्योंकि इसमें कुछ भी फीचर्स दिए गए हैं जिसके माध्यम से आसानी से बैकअप लिया जा सकता है | 

DUPLICATOR

इस प्लगइन के माध्यम से वर्डप्रेस की वेबसाइट को माइग्रेट किया जाता है लेकिन इस प्लगइन से बैकअप भी ले सकते हैं इसके साथ प्लगइन की फाइल साइज काफी कम है | 

यहां पर एक बात यह भी ध्यान रखना है कि इस प्लगइन के माध्यम से ऑटोमेटिक बैकअप नहीं दिया जाता है आपको मैनुअली बैकअप लेने की जरूरत होगी क्योंकि कई लोगों के लिए काफी अच्छा फीचर्स है लेकिन कई लोगों को यह अच्छा नहीं लग सकता | 

आपके पास मगर समय है और हर रोज आप हमें वेबसाइट पर काम करते हैं ऐसे में आप मेन्यूली बैकअप ले सकते हैं लेकिन ऑटोमेटिक का फीचर अभी तक प्लगइन में नहीं दिया गया है | 

वह पूरी तरीके से मुफ्त प्लगइन है इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं किसी भी प्रकार से आपको सब्सक्रिप्शन खरीदने की जरूरत नहीं है इसके साथ ही बैकअप को कंप्यूटर में भी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं | 

Windows 11 Features | How To Install Windows 11 in Hindi

ऑनलाइन पैसा कमाने वाली वेबसाइट? हिंदी में जानिए

निष्कर्ष

हमने इस पोस्ट के माध्यम से Best Backup Plugin For WordPress के बारे में जानकारी दी है जहां पर 5 बैकअप प्लगइन से संबंधित बताया है इनमें से किसी भी प्लगइन का इस्तेमाल अपनी वेबसाइट का बैकअप लेने के लिए कर सकते हैं | 

इसी के साथ अगर हमारी इस पोस्ट से संबंधित किसी प्रकार के सवालों के जवाब हमारी इस पोस्ट को पढ़ने के बाद में भी नहीं मिल पाया है ऐसे में कमेंट सेक्शन के माध्यम से भी अपने सवालों को पूछ सकते हैं | 

Techno Ajit
Techno Ajithttps://technoajit.in
नमस्कार दोस्तों, इस वेबसाइट पर हम आपको नए-नए Technology, Internet, Make Money, Blogging, Reviews, IPL और Latest Trending Topics पर हिन्दी मे जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे| :) #We Techno Ajit Team Support DIGITAL INDIA

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here