HomeBloggingवर्डप्रेस SEO प्लगइन 2022 | SEO PLUGINS

वर्डप्रेस SEO प्लगइन 2022 | SEO PLUGINS

क्या आप भी अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट के लिए WordPress SEO Plugins तलाश कर रहे हैं? तब हमारी यह पोस्ट काफी ज्यादा उपयोगी होगी क्योंकि हमने इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी के साथ में WordPress SEO Plugins की पूरी लिस्ट को साझा किया है |

हमने इस पोस्ट के माध्यम से उन सभी WordPress SEO Plugins के बारे में एक-एक करके बताएं जिनका इस्तेमाल आप अपनी वेबसाइट पर कर सकते हैं जिससे की वेबसाइट की कुल मिलाकर रैंकिंग को बेहतर किया जा सके |

किसी भी वेबसाइट के लिए SEO काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि बिना SEO किए किसी भी वेबसाइट को किसी भी प्रकार के सर्च इंजन में रैंक नहीं करवाया जा सकता है और अगर आप उसे रैंक नहीं करवा पाएंगे, तब कोई भी ट्राफिक नहीं आ पाएगा |

जो लोग पहली बार वर्डप्रेस प्लेटफार्म के माध्यम से वेबसाइट को बनाने जा रहे हैं उनको यह पता नहीं होता है कि उसके लिए SEO PLUGIN सबसे बेहतर कौन सी है इस वजह से वह कहीं गलत PLUGIN को इंस्टॉल कर लेते हैं |

ऐसी गलती आप कभी ना करें और बिल्कुल सही SEO PLUGIN को इंस्टॉल करने के लिए हमारी इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंतिम तक ध्यान से पढ़ने की जरूरत है जिससे कि कुल मिलाकर आप अपनी वेबसाइट की SEO को इंप्रूव कर सके |

वैसे अगर आप ने काफी पहले वेबसाइट बनाई थी लेकिन अभी तक कोई भी कंटेनर सर्च इंजन में RANK नहीं कर रहा है तब जरूर हमारी इस पोस्ट के माध्यम से आपको काफी मदद मिलेगी, 

क्योंकि आपने अगर पहली बार वेबसाइट बनाई है ऐसे में SEO के बारे में काफी कुछ जानने की जरूरत है और यह SEO PLUGIN उसमें काफी ज्यादा उपयोगी साबित होगी, इसलिए हमारी बताई गई प्लगइन में से किसी का भी उपयोग कर सकते हैं | 

वर्डप्रेस इंस्टॉल करने के बाद महत्वपूर्ण सेटिंग्स |

वर्डप्रेस बैकअप प्लगइन 2022 | फ्री प्लगिन्स

वर्डप्रेस SEO प्लगइन 2022

तो चलिए ज्यादा बात ना करते हुए और ना आपका समय बर्बाद करते हुए यहां पर हम बात करते हैं Best WordPress Seo PLugin |

हम यहां पर जितने भी SEO PLUGIN 2022 के बारे में बात करने जा रहे हैं उनमें से अधिकांश बिल्कुल मुफ्त प्लगइन है इसलिए काफी आसानी से इनका इस्तेमाल कर सकते हैं और एक भी पैसा खर्च करने की भी जरूरत नहीं होगी | 

इसके अलावा जितने भी SEO PLUGIN के बारे में बात करेंगे वह सभी काफी ज्यादा लोकप्रिय है और अधिकांश वर्डप्रेस की वेबसाइट में इन्हीं का इस्तेमाल किया जाता है इसलिए आप बिल्कुल निश्चिंत होकर उनको वेबसाइट में इंस्टॉल कर सकते है |

YOAST SEO PLUGIN

वर्डप्रेस SEO PLUGIN की बात करते हैं ऐसे में सबसे पहले YOAST SEO PLUGIN का नाम जरूर आता है क्योंकि यह सबसे ज्यादा लोकप्रिय वर्डप्रेस की प्लगइन में से एक है और उसका इस्तेमाल लगभग 20 लाख से अधिक वेबसाइट में किया जाता है |

वही इसमें इतने सारे अच्छे SEO फीचर्स देखने को मिलते हैं जो कि किसी भी और प्लकिंग के अंदर देखने को नहीं मिलते वह इसका इस्तेमाल करना काफी आसान है उसके लिए कोई भी अलग से सब्सक्रिप्शन खरीदने की जरूरत नहीं है |

इसके 2 वर्जन उपलब्ध है जहां पर पहले वर्जन बिल्कुल मुफ्त है और उसमें कुछ SEO FEATURES देखने को मिल जाएंगे लेकिन अगर आप ज्यादा एडवांस लेवल की SEO करना चाहते हैं उसके लिए PAID VERSION को खरीदने की जरूरत होगी |

जिसमें की जरूरत के सारे SEO FEATURES मिल जाएंगे और उसकी मदद से काफी ज्यादा आसानी से और बेहतर तरीके से वेबसाइट को रैंक करवाने में मदद मिलेगी, इसलिए आप अपनी वेबसाइट को जल्दी रैंक करवाना चाहते हैं इस प्लगइन का इस्तेमाल करें |

  • इस PLUGIN में META DESCRIPTION को ऐड कर सकते हैं जिससे कि पेज को और सही तरीके से रैंक होने में मदद मिलती है |
  • POST, PAGE में भी काफी आसानी से मेटा डिस्क्रिप्शन को ऐड किया जा सकता है | 
  • जब भी कोई कंटेनर लिखते हैं ऐसे में SEO SCORE काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है और अगर कंटेंट को लिखते हुए कोई भी गलती होती है ऐसे में SEO SCORE के माध्यम से आसानी से जान सकते हैं |
  • अपनी साइड के लिए SITEMAP को बनाया जा सकता है और इसके लिए कोई भी अलग से PLUGIN को इंस्टॉल नहीं कर सकते |

ALL IN ONE SEO PLUGIN

इस ALL IN ONE SEO PLUGIN आसानी से वर्डप्रेस की PLUGIN के पेज पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं और डाउनलोड करने के लिए किसी भी प्रकार से आपको अकाउंट या फिर इसका इस्तेमाल करने के लिए भी अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं है |

एक बार वेबसाइट में इंस्टॉल करने के बाद में उसे काफी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है जहां पर कंटेंट को लिखते वक्त कीवर्ड को टारगेट करने के फीचर्स दिए गए हैं और यह भी कि कंटेन में क्या गलती है वह भी आसानी से SEO SCORE के माध्यम से पता लगा सकते हैं |

इस PLUGIN में भी YOAST SEO PLUGIN की तरह ही सभी प्रकार के पीछे से देखने को मिल जाएंगे दोनों ही प्लगइन एक प्रकार से फीचर के मामले में सामान्य है इन दोनों में से किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं |

सिर्फ इन दोनों के अंदर इंटरफ़ेस का फर्क देखने को मिलेगा जहां पर इन दोनों ही प्लगइन के अंदर फीचर को थोड़ा घुमा फिरा कर दिए गए हैं लेकिन इन दोनों में से कोई भी इस्तेमाल कर सकते हैं और इससे काफी अच्छी तरीके से आप अपनी वेबसाइट का SEO कर सकेंगे |

  • ALL IN ONE SEO PLUGIN सबसे अच्छा फीचर यह है कि इसके माध्यम से INTERNAL LINKING करने में काफी ज्यादा मदद मिलती है जहां पर आपको अलग से हर एक लिंक को ऐड करने की जरूरत नहीं होती है |
  • KEYWORD को TARGET का फीचर दिया जाता है जिससे कि काफी आसानी से आप अपने कंटेंट को लिखते वक्त कीवर्ड को टारगेट किया जा सके, जिससे कि कंटेन और भी ज्यादा अच्छी तरीके से RANK कर सके | 

WP META SEO PLUGIN 

WP META SEO PLUGIN काफी ज्यादा उपयोगी प्लगइन है क्योंकि इसके माध्यम से आसान तरीके से अपने कंटेंट को SEO FRIENDLY बनाने में काफी ज्यादा मदद मिलती है क्योंकि हम सभी जानते हैं कि जब तक का कंटेनर SEO FRIENDLY नहीं लिखते उस वक्त तक कोई भी कंटेंट नहीं कर पाएगा |

इसके अलावा इसमें और भी काफी अलग-अलग प्रकार की फीचर्स देखने को मिलेंगे जैसे कि permalinks, meta title, meta description, wrongly resized images, image metadata, new or updated content, link titles इस प्रकार के सभी फीचर्स से कुल मिलाकर वेबसाइट को बेहतर तरीके से RANK करवाया जा सकता है |

इसके साथ ही WP META SEO PLUGIN इतनी ज्यादा लोकप्रिय है कि इससे काफी अच्छी रेटिंग भी है जहां पर  वर्डप्रेस के प्लेटफार्म पर स्प्लिटिंग को काफी अच्छे स्टार दिए गए हैं क्योंकि इसमें काफी ज्यादा ऐसी फीचर्स है जिसके माध्यम से वेबसाइट को RANK करने में काफी मदद मिलती है 

  • थोक संपादन एसईओ लिंक शीर्षक।
  • सामग्री में आकार बदलने वाली HTML छवि को ठीक करें।
  • छवि फ़ाइल नाम और मेटा संपादित करें।
  • 404 ERROR REDIRECT और आंतरिक टूटा हुआ लिंक चेकर।
  • XML और HTML साइटमैप जेनरेट करें।
  • ब्रेडक्रंब जनरेटर।

इसके साथ ही हम आपकी जानकारी के लिए बताना चाहते हैं कि यह पूरी तरीके से मुफ्त प्लगइन है जिससे कि आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और कोई भी अलग पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है |

SEO PLUGIN की जरूरत क्यों है?

हमने यहां पर आपके साथ में कुल मिलाकर 3 SEO PLUGIN के बारे में बताया है लेकिन अभी हम यहां पर बात करते हैं कि SEO PLUGIN की जरूरत क्यों है और क्यों इसका इस्तेमाल करना चाहिए |

जब भी हम कोई वेबसाइट या ब्लॉग बनाते हैं ऐसे में सबसे पहले हमारे मन में एक ही सवाल आता है हम इसके माध्यम से पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं क्योंकि बिना पैसे कमाए कुछ भी काम संभव नहीं होता |

ऐसे में अगर आप अपनी वेबसाइट के माध्यम से पैसा कमाना चाहते हैं उसके लिए सबसे पहले उसे रैंक करवाने की जरूरत होती है ताकि ट्राफिक आ पाएगा और पैसा कमाना शुरू कर सकेंगे |

आज के समय में कॉन्पिटिशन काफी ज्यादा बढ़ गया है जहां पर सर्च इंजन में वेबसाइट को रैंक करवाना काफी ज्यादा मुश्किल है इसलिए उसकी बेहतर तरीके से SEO करने की जरूरत होती है तभी वह रैंक हो सकती है |

इसमें आपकी SEO PLUGIN काफी ज्यादा उपयोगी होती है इसके जरिए ही वेबसाइट को सर्च इंजन में रंग करवाने में मदद मिलती है |

Windows 11 Features | How To Install Windows 11 in Hindi

स्मार्टफोन को फास्ट कैसे करें? 6 तरीके

निष्कर्ष  

इस पोस्ट में हमने वर्डप्रेस SEO प्लगइन 2022 से संबंधित हर एक जानकारी प्रदान की है हमने यहां पर जितने भी प्लगइन के बारे में बात की है उससे आपको काफी ज्यादा मदद मिलेगी अपनी वेबसाइट को रैंक करवाने में, वही हम यह भी बताना चाहते हैं कि अगर आपको और भी किस प्रकार की जानकारियों की जरूरत हो ऐसे में कमेंट के जरिए भी बता सकते हैं | 

Techno Ajit
Techno Ajithttps://technoajit.in
नमस्कार दोस्तों, इस वेबसाइट पर हम आपको नए-नए Technology, Internet, Make Money, Blogging, Reviews, IPL और Latest Trending Topics पर हिन्दी मे जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे| :) #We Techno Ajit Team Support DIGITAL INDIA

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here