HomeTechnologyWindows 11 Features | How To Install Windows 11 in Hindi

Windows 11 Features | How To Install Windows 11 in Hindi

Windows 11 Features : आज के समय में कंप्यूटर हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुके हैं जहां पर हमारे दैनिक जीवन में कंप्यूटर का काफी अहम योगदान है और इसी की बदौलत पूरी दुनिया ने इतनी ज्यादा आगे बढ़ चुकी है कंप्यूटर के बिना यह सब कुछ सोचना भी नामुमकिन है |

ऐसे में कंप्यूटर का नाम आता है और उस में ऑपरेटिंग सिस्टम की भी जरूरत होती है जो कि कंप्यूटर के सभी हार्डवेयर को एक साथ निर्देश देता है और उसी के साथ में नियंत्रित करने का कार्य करता है |

ऑपरेटिंग सिस्टम में सबसे ज्यादा लोकप्रिय विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम है जो कि माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के द्वारा बनाया गया है और उसी में कंपनी ने हाल ही में विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम का सबसे लेटेस्ट वर्जन को लांच किया है |

जहां पर इस पोस्ट में हम Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में बात करेंगे और बताएंगे Windows 11 Features से लेकर कैसे Windows 11 Install Kaise Kare? हम इस पोस्ट में इसके अलावा यह भी जानेंगे कि Windows 11 Hidden Features कौन से है |

इसके अलावा Windows 11 Specification क्या क्या है और कैसे यह विंडो टेन से पूरी तरीके से अलग है और क्यों आपको भी इसे अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करना चाहिए इन सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को इस पोस्ट के माध्यम से सरल तरीके से देने की कोशिश करेंगे |

आपके लिए हमारी यह पोस्ट काफी उपयोगी है क्योंकि अगर आप कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं ऐसे में जानना जरूरी है कि Windows 11 Features क्या है? जिससे कि आप भी अपने कंप्यूटर में माइक्रोसॉफ्ट के Latesh Operating System को आसानी से इंस्टॉल कर पाएंगे |

क्योंकि अगर आपको इस ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं होंगी और नहीं जानेंगे किसके कौन से फीचर्स है ऐसे में आप विंडो 11 को सही तरीके से इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे, इसलिए हमारी यह पोस्ट काफी ज्यादा उपयोगी होगी |

Windows 11 क्या है?

वैसे हम इस पोस्ट के माध्यम से Windows 11 Features के बारे में बताने जा रहे हैं लेकिन बहुत से लोगों को यह पता नहीं होता है कि कंप्यूटर के अंदर ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है और यह विंडो 11 क्या है?

ऐसे में काफी ज्यादा कन्फ्यूजन हो जाता है इसलिए हम यहां पर थोड़ा सा Windows 11 क्या है? इस विषय से संबंधित थोड़ी जानकारियों को साझा करना चाहते हैं | 

विंडो 11 एक कंप्यूटर का ऑपरेटिंग सिस्टम है जिससे कि माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के द्वारा बनाया गया है इसे सबसे पहले 10 नवंबर 1985 को लांच किया गया था, माइक्रोसॉफ्ट का सबसे पहला ऑपरेटिंग सिस्टम था जिसे की MS-DOS के नाम से भी जाना जाता है |

उसके बाद में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने और भी कई विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम के वर्जन को लांच किया, जहां पर 2015 में माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा Window 10 ऑपरेटिंग सिस्टम को लांच किया गया जो कि सबसे ज्यादा लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम बन गया |

लेकिन माइक्रोसॉफ्ट ने 24 जून 2021 को विंडो 11 को लांच करने की घोषणा की, जहां पर यह पूरी तरीके से एक टेबलेट की तरह इसका इंटरनेट बनाने की पूरी कोशिश की है |

सिर्फ इतना ही नहीं इसमें आप अब एंड्राइड फोन की तरह एप्लीकेशन को भी इंस्टॉल कर सकते हैं और जब आप इसका इस्तेमाल करेंगे तो आप एक प्रकार से ऐसा लगेगा कि आप एक टेबलेट को इस्तेमाल कर रहे क्योंकि इसका इंटरफेस पूरी तरीके से विंडो 10 के मुकाबले चेंज किया गया है |

काफी ज्यादा लोगों की तरफ से विंडो 11 को पसंद किया जा रहा है क्योंकि इसे पूरी तरीके से एक मॉडर्न लुक देने की पूरी कोशिश की है क्योंकि विंडो टेन काफी ज्यादा पुराना लग रहा था इसलिए कंपनी की तरफ से एक नया ऑपरेटिंग सिस्टम लांच किया गया |

इसके साथ ही विंडो 11 में काफी अच्छे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे क्योंकि पहले विंडो के किसी भी वर्जन में देखने को नहीं मिल रहे थे जहां पर नीचे हम एक-एक करके उनके बारे में भी बात करेंगे |

Windows 11 Features

अभी तक इस पोस्ट में Window 11 क्या है? इसके ऊपर जानकारी प्रदान करती है लेकिन यहां पर हम बात करते हैं कि Windows 11 Features के बारे में नीचे एक-एक करके संपूर्ण जानकारी देते हैं |

Windows 11 Features

TABLE MODE 

विंडो 11 में TABLE MODE काफी ज्यादा अच्छा फीचर है क्योंकि विंडो टेबलेट में विंडो 11 ऑपरेटिंग सिस्टम का ही इस्तेमाल किया जाता है इसीलिए इस बार माइक्रोसॉफ्ट ने विंडो 11 में टेबलेट मोड को ऐड किया है | 

इसके अलावा कंप्यूटर का इस्तेमाल कर रहे हैं ऐसे में आप उसमें भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं जहां पर TABLE MODE फीचर का उपयोग करने पर कंप्यूटर पूरी तरीके से टेबलेट में बदल जाएगा |

NEW ACTION CENTER

NEW ACTION CENTER काफी ज्यादा लोगों का सबसे लोकप्रिय होगा, क्योंकि इस फीचर्स के माध्यम से कंप्यूटर के कुछ प्रमुख और सबसे ज्यादा उपयोग में लिए जाने वाले सेटिंग्स को ऐड कर सकते हैं |

जिससे कि आप आसानी से उन्हें एक्सेस कर सके और जब भी उनकी जरूरत हो उन्हें ओपन कर सके जैसे कि VOLUME, BATTERY SAVER, WIFI इन जैसे और भी फीचर्स का इस्तेमाल करने ACTION CENTER काफी उपयोगी है |

वैसे यह फीचर विंडो 10 में भी उपलब्ध था लेकिन उसमें ज्यादा कस्टमाइजेशन करने का ऑप्शन नहीं मिलता था लेकिन विंडो 11 में आप अपने जरूरत के हिसाब से कोई भी फीचर को इसमें ऐड कर सकते हैं |

MODERN FILE EXPOLRER

विंडो कंप्यूटर में FILE EXPLORER काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है इसके माध्यम से कंप्यूटर में स्टोर सभी डाटा को आसानी से मैनेज कर सकते हैं लेकिन विंडो टेन में FILE EXPLORER काफी पुराना लगता था जिसे की विंडो 11 में पूरी तरीके से बदल दिया गया है |

इसके साथ ही पुराने फाइल एक्सप्लोरर में काफी सारे फीचर्स नहीं थे जिसे की विंडो 11 में ऐड कर दिए गए हैं जिससे आप और ज्यादा आसानी से अपनी फाइल को एक फोल्डर से दूसरे फोल्डर में ट्रांसफर कर सकेंगे |

इसके अलावा फाइल एक्सप्लोरर की डिजाइन को भी पूरी तरीके से बदला गया है जो कि अभी काफी ज्यादा मॉडर्न दिखता है और इस्तेमाल करना भी काफी ज्यादा आसान हो गया है क्योंकि हर एक फीचर को और ज्यादा सही तरीके से दिया गया है |

NEW MICROSOFT STORE

विंडो कंप्यूटर में माइक्रोसॉफ्ट स्टोर काफी ज्यादा उपयोगी होता है जिस प्रकार से हम एंड्रॉयड स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर का इस्तेमाल करते हैं उसी प्रकार से माइक्रोसॉफ्ट स्टोर काफी ज्यादा उपयोगी है |

लेकिन विंडो 11 में माइक्रोसॉफ्ट स्टोर को पूरी तरीके से बदल दिया गया है यहां पर अब आसानी से आप माइक्रोसॉफ्ट स्टोर के माध्यम से ही किसी भी एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर सकते हैं |

ANDROID APP SUPPORT ON WINDOWS 11

एंड्रॉयड स्मार्टफोन में सबसे ज्यादा अच्छी एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि डेवलपर्स ने एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए हर एक एप्लीकेशन को बनाया है और आसानी से आपको एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए कोई भी एप्लीकेशन मिल जाती है |

इस बात को ध्यान में रखते हुए अब विंडो 11 ऑपरेटिंग सिस्टम में भी एंड्राइड एप्लीकेशन सपोर्ट करेगी इसका मतलब यह है कि जो एप्लीकेशन आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में इस्तेमाल करते हैं उसी एप्लीकेशन को अब अपने कंप्यूटर में भी इंस्टॉल कर पाएंगे |

विंडो 11 कैसे इनस्टॉल करें?

इससे पहले कि हम बताना शुरू करें कि विंडो 11 को इंस्टॉल कैसे करें? उससे पहले यह भी जानना है कि आपके कंप्यूटर में विंडो 11 ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट करेगा या नहीं, इसके लिए सबसे पहले Windows 11 System Requirements को चेक करने की जरूरत है |

  • Processor    =   1 gigahertz (GHz) or faster with 2 or more cores on a compatible 64-bit processor or System on a Chip (SoC).
  • RAM  =  4GB
  • STORAGE =  64GB NEED FREE
  • DISPLAY = High definition (720p) display that is greater than 9” diagonally, 8 bits per color channel
  • SYSTEM FIRMWARE = UEFI, Secure Boot capable

यहां पर जो Windows 11 System Requirements को बताया है कम से कम आपके कंप्यूटर में होनी ही चाहिए अगर इससे ज्यादा PROCESSOR और RAM है ऐसे में यह काफी अच्छी बात है |

कंप्यूटर में विंडो 11 में इंस्टॉल कैसे करें?

विंडो 11 ऑपरेटिंग सिस्टम को किसी साधारण विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम की तरह भी इंस्टॉल किया जाता है जहां पर नीचे पूरी प्रक्रिया बता रहे हैं कि कैसे अपने कंप्यूटर में विंडो 11 को इंस्टॉल कैसे करें?

  • इसके लिए सबसे पहले जो भी आप विंडो का ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल कर रहे हैं उसमें आपको माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से विंडो 11 में अपडेट होने का कहा जाएगा, जिसके माध्यम से आप आसानी से अपने कंप्यूटर में विंडो 11 को इंस्टॉल कर पाएंगे |
  •  अगर माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से नहीं कहा जाता है आपको विंडो 11 में अपडेट करने का ऐसे में आप माइक्रोसॉफ्ट की अधिकारी वेबसाइट पर जाकर इस ऑपरेटिंग सिस्टम को डाउनलोड भी कर सकते हैं | 
  • यहां पर आपके सामने तीन विकल्प होंगे, जिससे कि आप कंप्यूटर में विंडो 11 को डाउनलोड कर सकते हैं 
  1. Windows 11 Installation Assistant : इस ऑप्शन के माध्यम से आप काफी आसानी से एक क्लिक के अंदर ही अपने कंप्यूटर में पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम से विंडो 11 में अपडेट हो सकते हैं और अगर आप आसानी से अपने कंप्यूटर में विंडो 11 को इंस्टॉल करना चाहते हैं उसके लिए पहला ऑप्शन ही सबसे बेहतर है | 
  2. Create Windows 11 Installation Media : विंडो 11 को एक से ज्यादा कंप्यूटर में इंस्टॉल करना चाहते हैं उसके लिए दूसरा ऑप्शन सबसे बेहतर है क्योंकि इसके माध्यम से आप विंडो 11 को BOOTABLE USB और DVD में डाउनलोड कर सकते है |
  3. Download Windows 11 Disk Image (ISO) : तीसरा और अंतिम विकल्प यह है कि आप विंडो 11 को (USB flash drive, DVD) or Create  Virtual Machine (ISO file) में इंस्टॉल कर सकते हैं |
निष्कर्ष 

यहां पर हमने Windows 11 Features के बारे में काफी विस्तृत जानकारी दी है और यह भी बताया है कि Windows 11 को Install कैसे करें? जहां पर हमारी इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ने पर इन सभी महत्वपूर्ण सवालों के जवाब मिल जाएंगे |

वही हम यह भी बता दे कि हमारी इस पोस्ट को पढ़ने के बाद में भी कुछ महत्वपूर्ण सवालों के जवाब इस पोस्ट में नहीं मिल पाए हैं ऐसे में हमारी इस पोस्ट के नीचे कमेंट जरिए भी अपने सवाल पूछे सकते हैं |

Techno Ajit
Techno Ajithttps://technoajit.in
नमस्कार दोस्तों, इस वेबसाइट पर हम आपको नए-नए Technology, Internet, Make Money, Blogging, Reviews, IPL और Latest Trending Topics पर हिन्दी मे जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे| :) #We Techno Ajit Team Support DIGITAL INDIA

Related Articles

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here